आए दिन किसी न किसी वजह से चर्चा में रहने वाले कवि कुमार विश्वास एक बार फिर सुर्खियों में है। इसकी वजह इस बार कोई विवाद नहीं है बल्कि उनकी बाइक चलाती एक फोटो है।
फोटो में कुमार विश्वास गाड़ी चलाते नजर आ रहे हैं। बाइक के पीछे उनकी वाइफ मंजू शर्मा भी बैठी हुई हैं। उनकी ये फोटो वैलेंटाइन डे के दिन सामने आई है। दरअसल, कुमार विश्वास ने 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे पत्नी संग बाइक पर राइडिंग कर सेलिब्रेट किया।
बता दें, कुमार की वाइफ कॉलेज में प्रोफेसर हैं वहीं दोनों की लव मैरिज हुई थी। उनकी इस फोटो को हिमांशी सिंह के नाम की महिला ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है। हिमांशी ने कुमार विश्वास की बाइक राइडिंग की फोटों पर हैलमेट पहनने को लेकर ट्विटर अपत्ति दर्ज की। इसके बाद कुमार ने ट्विट करते हुए लिखा कि,"क्षमा बालिके, घर के सामने की गली में अपने पार्क के चारों और टहला था। बस हमका माफी दै दो।"