प्रदेश में बीते साढ़े तीन साल में 34 हजार 446 लोगों ने अलग-अलग कारणों के चलते आत्महत्या की। इस अवधि में ही पुलिस हिरासत में 23 लोगों ने दम तोड़ दिया। इनमें एक दर्जन ने पुलिस हिरासत के दौरान सुसाइड किया। पुलिस रिकार्ड के अनुसार एक जनवरी 07 से 15 जून 2010 के बीच हुई खुदुकुशी में से 6978 मामलों में वजह पता नहीं चली। सर्वाधिक लोगों ने बीमारी की वजह से सुसाइड किया। खुदकुशी की दूसरी बड़ी वजह पारिवारिक कलह बनी। तीसरे नंबर पर दहेज प्रताड़ना और चौथे नंबर पर नशे की लत ने लोगों को आत्महत्या के लिए मजबूर कर दिया। यह जानकारी विधानसभा में गृहमंत्री उमाशंकर गुप्ता ने रामनिवास रावत के लिखित सवाल के जवाब में दी।
------------------------
सुसाइड का कारण संख्या
बीमारी 5114
परिवार में झगड़े 4309
दहेज 2377
नशा 1666
प्रेम संबंध 507
परीक्षा में फेल 429
अवैध संबंध 319
बदनामी 291
संपत्ति विवाद 250
संतानहीनता 200
व्यवसाय और नौकरी में परेशानी 183
दिवालियापन
विवाह टूटना 144
शरीरिक शोषण 117
अवैध गर्भ धारण 58
तलाक 20
अन्य कारण 6978
-----------------------------
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें