गुरुवार, 8 मार्च 2018

भार्गव के हाथों में अपेक्स बैंक की कमान

भार्गव के हाथों में अपेक्स बैंक की कमान
सीहोर। जिले के वरिष्ठ सहकारी नेता और मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान के परम सखा श्री रमाकान्त भार्गव को सरकार ने अपेक्स बैंक का प्रशासक नियुक्त किया है। श्री भार्गव की नियुक्ति अप्रत्याशित नहीं है। क्योंकि अपेक्स बैंक और प्रदेश भर में जिला सहकारी केन्द्रीय बैेंकों की माली हालत ठीक नहीं है। पिछले कुछ सालों से अपेक्स बैंक के प्रशासक का कार्यभार मुख्यमंत्री ने प्रशानिक अधिकारी के हाथों में सौंप रखी थी। श्री भार्गव के हाथोेें में बैंक की कमान आने से जहां श्री भार्गव का ओहदा ब-सजय़ा है वहीं उनके मार्ग दर्शन में सहकारिता आंदोलन और भी गतिमान होगा। श्री भार्गव पिछले कई दशकोें से जिले सहित प्रदेश में सहकारिता आंदोलन के प्रमुख नेता के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं। सदा जीवन और मिलनसार व्यवहार के कारण वे प्रदेश में अपनी अलग पहचान रखते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: